Saturday 18 January 2020

SAFAR KAISE KREN


ट्रैवल कैसे करें ?...... 

spotguide


यह एक बहुत ही बेशक सा सवाल सबके दिमाग में आता है जब भी आप ट्रैवल करने के बारे में सोचते हैं| हमें किन किन सामान की जरूरत पड़ती है? आज मैं इन सभी के बारे में बात  करूँगा, आप लोग इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिये| आज आपको इस आर्टिकल सभी के जवाब मिल जायेंगे| 
सबसे पहली वस्तु जो आपको हर वक़्त अपने साथ रखनी चाहिये वो है आपकी बैग, आपको चाहे कहीं भी जानी हो आपको हमेशा अपने साथ एक बैग अवश्य रखनी चाहिये, आप लोग स्कूल में जो बैग लेकर जाते थे उसी प्रकार की बैग, मेरे बोलने का मतलब है ऐसी बैग जो आपके कंधे पर आ सके इससे आपको बहुत सुविधा होगी| आप चाहें तो ट्रॉली बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपकी सामान थोड़ी ज्यादा है या फिर आप थोड़े ज्यादा दिन के लिए कहीं घूमने जा रहे हैं|
दूसरी सबसे जरूरी चीज़ है पानी की एक बोतल, आप चाहे कहीं भी जाओ आपको हमेशा एक बोतल रखनी ही चाहिये चाहे खली ही क्यों न हो ये आपके बहुत काम आती है|और आपकी वो बोतल कम से कम १ लीटर की तो होनी ही चाहिये|
तीसरी सबसे जरूरी चीज़ है एक घड़ी, घड़ी आपको हमेशा समय के बारे में बताती रहेगी, आप कहाँ कितने देर से या कितनी जल्दी पहुँचे हो| 
चौथी सबसे जरूरी चीज़ है आपके बैग पैक में एक सेट अधिक कपड़े होने चाहिये, आपको ये पता नहीं होता की आपके साथ कब क्या हो जाये, मेरे बोलने का ये मतलब है की क्या पता आपके सफर के दौरान आपके कपड़े पर कुछ गिर जाये जैसे की आपका खाना या मान लेते हैं आप चाय पीते हैं तो आपकी चाय, इसीलिए हमेशा अपने साथ एक सेट कपड़े जरूर रखें| 
अगली सबसे जरूरी चीज़ है हम सबकी प्यारी दुलारी हमारी अपनी मोबाइल फ़ोन जिससे की आप जब चाहें जहाँ भी चाहें अपने रिश्तेदारों से बात कर सकें, ये बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है की आप अपने अपनों से बात करते रहें ताकि आपके अपने ज्यादा परेशान ना हों| वरना जब भी आप कहीं बाहर जाते हो तो आपके माता पिता हर वक्त आपके ही बारे में सोचते रहते हैं की हमारा बेटा या बेटी क्या कर रहा होगा या क्या कर रही होगी| बच्चे ने खाना खाया होगा या नहीं, इसीलिए अपने साथ मोबाइल फ़ोन ज़रूर रखें| और एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम जिसके लिए मोबाइल फ़ोन होनी चाहिये वो है, फोटोग्राफी जो की हम सभी को बहुत ज्यादा पसंद है, हालांकि सबसे ज्यादा पसंद है बोलना ज्यादा सही होगा  


EmoticonEmoticon