Monday 20 January 2020

SAFAR KARTE WAQT KIN-KIN BAATON KA KHASH DHAYAN RAKHNA CHAHIYAE

सफ़र के दौरान हम सभी ने कभी न कभी कुछ न कुछ ग़लतियाँ ज़रूर की हैं, आज हम लोग इसी के बारे में बातें करेंगे ताकि अगर आप इन ग़लतियों को भूल गए हैं तो आपको याद आजाये और आप अगली बार इन सब ग़लतियों न दोहराए| 

spotguide


तो ये हैं कुछ अन चाही ग़लतियाँ जो हमें नहीं करनी चाहिये:-
पहली गलती, ये बहुत ही आम गलती है और हम सभी को बचपन से ही सिखाई जाती है कि ये गलती हम न करें, वो गलती है कि हमें कभी किसी दूसरे वक़्ती से खाना या पानी नहीं मांगनी चाहिए, ये बातें हमें बचपन से सिखाई जाती है की किसी भी अनजान वक़्ती से किसी भी तरह के खाने-पीने की सामग्री नहीं लेनी चाहिये, पर फिर भी कुछ लोग होते हैं जिनको अपनी खुद की पानी की बोतल लेकर चलने में बड़ी तकलीफ़ होती है| 
दूसरी गलती, हमें कभी अपने पूरे पैसे, जितने हम लेकर चल रहे हैं, सभी को एक साथ नहीं रखनी चाहिये या फिर आपको आपके सारे पैसे अपने वॉलेट में नहीं रखनी चाहिये, इससे क्या होता है कि, मान लो आपके वॉलेट कहीं चोरी हो गए फिर आपको बहुत परेशानी होने वाली है, ये गलती बच्चे सबसे ज्यादा करते हैं, उन्हें नई नई वॉलेट मिली होती हैं और अच्छे खासे पैसे भी, और वो क्या गलती कर बैठते हैं की अपने सारे पैसे अपने वॉलेट में डाल देते हैं और चोरी करने वाले इस बात का फायदा उठा लेते हैं| 
तीसरी गलती, अगर कोई इंसान सिगरेट पी रहा है या तम्बाकू खा रहा है तो आप उस इंसान के बगल में ना रहें सबसे पहले तो अगर वो आदमी सिगरेट पी रहा है तो उसे मना कीजिये, की पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीना कानूनी जुर्म है, अगर फिर भी नहीं सुनता तो आप वहाँ से चले जाएँ, मैं आपको वहाँ से चले जाने को इस लिए कह रहा हूँ क्यूँ कि हो सकता है वो आदमी जान बूझ कर पी रहा हो और उस धुंए में कुछ नशीली पदार्थ मिला हुआ हो, और जैसे ही आप उस धुएँ के संपर्क में आओ आपको नींद आ जाए और आप कुछ देर के बाद सो जाओ और वो आदमी आपके सरे सामान लेकर भाग जाए, फिर जब आपकी नींद खुलेगी उस वक़्त आपके हाँथ में घर जाने तक के पैसे नहीं होंगे, तब आप क्या करोगे? और तम्बाकू वाले केस में मान लो आपके सामने आकर कोई बंदा तम्बाकू का मसाला मिलाए और उस मसाले में ज़हरीली पदार्थ मिला हुआ हो और वो सरे मसाले आपके नाक में चली जाये, तो सोचो क्या होगा| 
और एक अंतिम बात ये कोई गलती नहीं है ये मेरी तरफ से एक छोटा सा टिप, अपना हेड फ़ोन जरूर ले लें|


EmoticonEmoticon