Wednesday, 19 February 2020
Tuesday, 18 February 2020
Monday, 20 January 2020
SAFAR KARTE WAQT KIN-KIN BAATON KA KHASH DHAYAN RAKHNA CHAHIYAE
सफ़र के दौरान हम सभी ने कभी न कभी कुछ न कुछ ग़लतियाँ ज़रूर की हैं, आज हम लोग इसी के बारे में बातें करेंगे ताकि अगर आप इन ग़लतियों को भूल गए हैं तो आपको याद आजाये और आप अगली बार इन सब ग़लतियों न दोहराए|
तो ये हैं कुछ अन चाही ग़लतियाँ जो हमें नहीं करनी चाहिये:-
पहली गलती, ये बहुत ही आम गलती है और हम सभी को बचपन से ही सिखाई जाती है कि ये गलती हम न करें, वो गलती है कि हमें कभी किसी दूसरे वक़्ती से खाना या पानी नहीं मांगनी चाहिए, ये बातें हमें बचपन से सिखाई जाती है की किसी भी अनजान वक़्ती से किसी भी तरह के खाने-पीने की सामग्री नहीं लेनी चाहिये, पर फिर भी कुछ लोग होते हैं जिनको अपनी खुद की पानी की बोतल लेकर चलने में बड़ी तकलीफ़ होती है|
दूसरी गलती, हमें कभी अपने पूरे पैसे, जितने हम लेकर चल रहे हैं, सभी को एक साथ नहीं रखनी चाहिये या फिर आपको आपके सारे पैसे अपने वॉलेट में नहीं रखनी चाहिये, इससे क्या होता है कि, मान लो आपके वॉलेट कहीं चोरी हो गए फिर आपको बहुत परेशानी होने वाली है, ये गलती बच्चे सबसे ज्यादा करते हैं, उन्हें नई नई वॉलेट मिली होती हैं और अच्छे खासे पैसे भी, और वो क्या गलती कर बैठते हैं की अपने सारे पैसे अपने वॉलेट में डाल देते हैं और चोरी करने वाले इस बात का फायदा उठा लेते हैं|
तीसरी गलती, अगर कोई इंसान सिगरेट पी रहा है या तम्बाकू खा रहा है तो आप उस इंसान के बगल में ना रहें सबसे पहले तो अगर वो आदमी सिगरेट पी रहा है तो उसे मना कीजिये, की पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीना कानूनी जुर्म है, अगर फिर भी नहीं सुनता तो आप वहाँ से चले जाएँ, मैं आपको वहाँ से चले जाने को इस लिए कह रहा हूँ क्यूँ कि हो सकता है वो आदमी जान बूझ कर पी रहा हो और उस धुंए में कुछ नशीली पदार्थ मिला हुआ हो, और जैसे ही आप उस धुएँ के संपर्क में आओ आपको नींद आ जाए और आप कुछ देर के बाद सो जाओ और वो आदमी आपके सरे सामान लेकर भाग जाए, फिर जब आपकी नींद खुलेगी उस वक़्त आपके हाँथ में घर जाने तक के पैसे नहीं होंगे, तब आप क्या करोगे? और तम्बाकू वाले केस में मान लो आपके सामने आकर कोई बंदा तम्बाकू का मसाला मिलाए और उस मसाले में ज़हरीली पदार्थ मिला हुआ हो और वो सरे मसाले आपके नाक में चली जाये, तो सोचो क्या होगा|
और एक अंतिम बात ये कोई गलती नहीं है ये मेरी तरफ से एक छोटा सा टिप, अपना हेड फ़ोन जरूर ले लें|
Saturday, 18 January 2020
SAFAR KAISE KREN
यह एक बहुत ही बेशक सा सवाल सबके दिमाग में आता है जब भी आप ट्रैवल करने के बारे में सोचते हैं| हमें किन किन सामान की जरूरत पड़ती है? आज मैं इन सभी के बारे में बात करूँगा, आप लोग इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहिये| आज आपको इस आर्टिकल सभी के जवाब मिल जायेंगे|
सबसे पहली वस्तु जो आपको हर वक़्त अपने साथ रखनी चाहिये वो है आपकी बैग, आपको चाहे कहीं भी जानी हो आपको हमेशा अपने साथ एक बैग अवश्य रखनी चाहिये, आप लोग स्कूल में जो बैग लेकर जाते थे उसी प्रकार की बैग, मेरे बोलने का मतलब है ऐसी बैग जो आपके कंधे पर आ सके इससे आपको बहुत सुविधा होगी| आप चाहें तो ट्रॉली बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपकी सामान थोड़ी ज्यादा है या फिर आप थोड़े ज्यादा दिन के लिए कहीं घूमने जा रहे हैं|
दूसरी सबसे जरूरी चीज़ है पानी की एक बोतल, आप चाहे कहीं भी जाओ आपको हमेशा एक बोतल रखनी ही चाहिये चाहे खली ही क्यों न हो ये आपके बहुत काम आती है|और आपकी वो बोतल कम से कम १ लीटर की तो होनी ही चाहिये|
तीसरी सबसे जरूरी चीज़ है एक घड़ी, घड़ी आपको हमेशा समय के बारे में बताती रहेगी, आप कहाँ कितने देर से या कितनी जल्दी पहुँचे हो|
चौथी सबसे जरूरी चीज़ है आपके बैग पैक में एक सेट अधिक कपड़े होने चाहिये, आपको ये पता नहीं होता की आपके साथ कब क्या हो जाये, मेरे बोलने का ये मतलब है की क्या पता आपके सफर के दौरान आपके कपड़े पर कुछ गिर जाये जैसे की आपका खाना या मान लेते हैं आप चाय पीते हैं तो आपकी चाय, इसीलिए हमेशा अपने साथ एक सेट कपड़े जरूर रखें|
अगली सबसे जरूरी चीज़ है हम सबकी प्यारी दुलारी हमारी अपनी मोबाइल फ़ोन जिससे की आप जब चाहें जहाँ भी चाहें अपने रिश्तेदारों से बात कर सकें, ये बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है की आप अपने अपनों से बात करते रहें ताकि आपके
अपने ज्यादा परेशान ना हों| वरना जब भी आप कहीं बाहर जाते हो तो आपके माता पिता हर वक्त आपके ही बारे में सोचते रहते हैं की हमारा बेटा या बेटी क्या कर रहा होगा या क्या कर रही होगी| बच्चे ने खाना खाया होगा या नहीं, इसीलिए अपने साथ मोबाइल फ़ोन ज़रूर रखें| और एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम जिसके लिए मोबाइल फ़ोन होनी चाहिये वो है, फोटोग्राफी जो की हम सभी को बहुत ज्यादा पसंद है, हालांकि सबसे ज्यादा पसंद है बोलना ज्यादा सही होगा
Subscribe to:
Posts (Atom)
Categories
Popular posts
-
ट्रैवल कैसे करें ?...... यह एक बहुत ही बेशक सा सवाल सबके दिमाग में आता है जब भी आप ट्रैवल करने के बारे में सोचते हैं| हमें किन ...
-
सफ़र के दौरान हम सभी ने कभी न कभी कुछ न कुछ ग़लतियाँ ज़रूर की हैं, आज हम लोग इसी के बारे में बातें करेंगे ताकि अगर आप इन ग़लतियों को भूल गए ...